¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack: Border पर बसे Punjab के गांवों में कैसे हालात ,ग्रामीणों ने क्या बताया | वनइंडिया

2025-05-01 12 Dailymotion

Pahalgam Attack: पहलगाम (Phalgam) हमले के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव बना हुआ है। ऐसे में पंजाब (Punjab) के सरहदी इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। वनइंडिया ने पंजाब (Punjab) की सरहद पर बसे गांवों में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की। जिन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद इन गांवों में कैसे हालात हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉर्डर पर हमले को देखते हुए इन्होंने बंकरों की सफाई शुरू कर दी है, जहां पर ये लोग गोलाबारी के दौरान रहते हैं। वहीं इनका कहना है कि फिलहाल हालात ठीक हैं और आर्मी समेत BSF के जवान निगरानी कर रहे हैं।

#PahalgamTerrorAttack #PahalgamAttack #Pahalgam #Attack #JammuAndKashmir #JammuAndKashmirAttack #TerrorAttack #indianarmy

~HT.410~CO.360~ED.107~GR.124~